Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

Ceasefire खत्म होने के बाद बड़ा ऑपरेशन, अनंतनाग में दाऊद सहित 3 आतंकी ढेर

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान लागू किए गए सीजफायर के खत्म होते ही ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में कई घंटे चली मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हुई है, अभी नागरिक की पहचान की जा रही है।

सुरक्षाबलों को देर रात ही आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें घेर लिया गया था। अनंतनाग जिले श्रीगुफवारा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। इनमें पुलवामा का माजिद, श्रीनगर का दाऊद और भिजबिहारा का आदिल भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मारा गया माजिद हिज्बुल आतंकी समीर टाइगर का करीबी था।

यह भी देखे : पुलिस परिवार आंदोलन का सूत्रधार राकेश यादव सूरजपुर से गिरफ्तार, SP आरिफ ने खुद संभाला था जिम्मा

Back to top button
close