छत्तीसगढ़सियासत

ऋचा जोगी ने खोला PCC चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में मोर्चा, चुनाव में जनता सिखाएगी सबक

दुर्ग। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में बुधवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मलेन में ऋचा जोगी ने पाटन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। ऋचा जोगी ने यहां तक कहा, कि यहां के स्थानीय विधायक शराब बेचते हैं। लिहाजा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए और चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी के साथ ही पाटन के जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ने भी भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया। राकेश ठाकुर ने भी कहा कि यहां विधायक के संरक्षण में अवैध शराब बिकती रही है।

पाटन भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है। अजीत जोगी और बघेल के बीच तनातनी जगजाहिर है। यही वजह है कि जोगी पाटन में जाकर बघेल को लगातार चुनौती देते रहते हैं। मरवाही विधायक अमित जोगी के भी निशाने पर बघेल रहते हैं। अजीत जोगी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। ऐसे में उनकी बहू और मरवाही विधायक की पत्नि ऋचा जोगी ने पाटन में जाकर मोर्चा संभाला है। विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस पाटन में अपनी उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा-कांग्रेस के अलावा जोगी कांग्रेस की मौजूदगी से यहां का चुनाव रोचक होने की उम्मीद है।

यह भी देखे : TheKhabrilal.com की खबर का असर : भूपेश बघेल ने हटाई फेसबुक पर लगाई राहुल गांधी के साथ वाली फोटो

Back to top button
close