छत्तीसगढ़

IAS अमिताभ जैन को सौंपी गई गृह सचिव की जिम्मेदारी

रायपुर। 1989 बैच के आईएएस अफसर अमिताभ जैन को छत्त्तीसगढ़ शासन के गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री जैन वीबीआर सुब्रिमण्यम की जगह लेंगे। खबर है कि अमिताभ जैन वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के साथ गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है

कि श्री जैन पहले भी तीन महिने के लिए गृह विभाग की जवाबदारी बखूबी निभा चूके है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण सरकार ने उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि श्री जैन के पास प्रमुख सचिव वित्त, वाणिज्य कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा 20 सूत्री विभाग का अन्य विभाग पहले से ही था, अब वो गृह, जेल एवं परिवहन विभाग के साथ उन तमाम विभागों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

यहाँ भी देखे : बीवीआर सुब्रमण्यम बनाए गए जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव, तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश

Back to top button