Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बन सकते हैं आईएएस सुब्रमण्यम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह विभाग में बतौर एसीएस कार्यरत आईएएस अफसर बीवीआर सुब्रमण्यम को जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है। केन्द्रीय कैबिनेट की हुई बैठक के बाद इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1987 बैच के आईएएस अफसर श्री सुब्रमण्यम को जम्मू-कश्मीर में मुख्य सचिव बनाया जा सकता है।

हालांकि अभी इस बारे में कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है, लेकिन जानकारों की माने तो उन्हें मुख्य सचिव के रूप में जम्मू-कश्मीर भेजा रहा है। ज्ञात हो कि श्री सुब्रमण्यम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केन्द्र में संयुक्त सचिव का पद संभाल चुके हैं। अब मोदी सरकार में वो एक साल दिल्ली में थे, पिछले तीन साल से वे होम कैडर छत्तीसगढ़ में पदस्थ हैं।

यह भी देखे : महबूबा मुफ्ती ने दिया राज्यपाल को इस्तीफा, BJP ने कि राष्ट्रपति शासन की मांग

Back to top button
close