रायपुर। लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को बलवा हो गया।
सब्जी बेचने के विवाद पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया है।
राजेंद्र नगर के बीएसयूपी कॉलोनी में सब्जी बेचने के विवाद पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
इस मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज करते मामले को जांच में लिया है।





