छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार: लायसेंस बनवाने में समय सारणी किया गया परिवर्तन…

बलौदाबाजार: जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा ने कोरोना वायरस के चलते लाइसेंस सम्बंधित टेस्ट एवं बायोमेट्रिक करने का नया समय निर्धारित किया गया हैं।
अब यह समय ड्रायविंग लायसेंस के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजें तक एवं लर्निंग लायसेंस के लिए दोहपर 12 बजें से 2 बजें तक टेस्ट एवं बायोमेट्रिक का कार्य किया जाएगा। सभी जिलावासियों जो ड्रायविंग एवं लर्निंग लायसेंस के लिए आनलाईन आवेदन करने के पश्चात जिस दिन का स्लॉट दिया जाता है।
वह उसी दिन ही कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित देवे। साथ ही कोरोना से बचाव सम्बंधित सभी नियम जैसे मास्क, रुमाल, गमछा, एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें।
इन नियमों का पालन नही करने पर आवेदकों के आवेदक को ख़ारिज भी किया जा सकता है। अतः सभी अनिवार्य रूप से इन नियमों का पालन करें।