ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

प्रदर्शन का समर्थन करने यूपी गेट पहुंचे थे जामिया के छात्र… किसानों ने लौटाया…

कृषि कानून 2020 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन के लिए पहुंचे जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को किसानों ने वापस लौटा दिया. यूपी गेट (गाजियाबाद)- गाजीपुर (दिल्ली) बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जामिया के छात्रों का समर्थन लेने से इनकार कर दिया. जामिया के छात्रों में एक लड़की समेत कुल छह लोग प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे थे.

डीएसपी अंशु जैन के मुताबिक जब किसानों ने प्रदर्शन में इन छात्रों की मौजूदगी पर आपत्ति दर्ज कराई तो पुलिस ने इन छात्रों को वापस लौटा दिया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की एकता को तोड़ना चाहती है.



उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में किसान अब भी प्रदर्शनस्थलों पर पहुंचे रहे हैं. यह आंदोलन ऐतिहासिक होने वाला है. उन्होंने कहा कि सोमवार से किसान सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक अनशन करेंगे. सभी जिलों के हेडक्वार्टर पर भी किसान प्रदर्शन करेंगे.

हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान, राष्ट्रीय बाल्मीकि महासंघ शादीपुर, दिल्ली के अध्यक्ष मदन लाल बाल्मीकि ने भी किसानों के प्रदर्शन के समर्थन का ऐलान किया है.

Back to top button
close