क्राइमदेश -विदेश
BJP विधायक पर बाइक सवारों ने दागी गोलियां

गाजियाबाद। यूपी के लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर रविवार देर रात जानलेवा हमला किया गया। हमला उस वक्त हुआ जब बीजेपी विधायक मेरठ में संघ की बैठक में शामिल होकर गाजियाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
हालांकि उनके सुरक्षा गार्डों ने जवाबी फायरिंग करते हुए उन्हें फर्रुखनगर पुलिस चौकी में तक सुरक्षित पहुंचाकर उनकी बचा ली। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर गंग नहर पाइप लाइन पर हिंडन नदी के पुल के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने विधायक की गाड़ी पर फायर कर दिया।
यह भी देखे : सौतेले पुत्र को साथ रखने से किया इंकार तो ससुरालियों ने काट डाले विवाहिता के बाल