छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बृजमोहन अग्रवाल जमीन मामला: हाईकोर्ट ने राज्य शासन से कहा सारी बातें शपथ-पत्र के जरिए बताएं

बिलासपुर/रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सिरपुर के जलकी में स्थित जमीन मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन से शपथ पत्र मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि सारी बात शपथ पत्र के जरिए कोर्ट में बताएं। मामले में राज्य शासन की ओर से कहा जा रहा है कि यह मामला राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है।

उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले के जलकी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों और उनके कुछ सहयोगियों के नाम पर ली गई जमीन पर वन विभाग को 4.124 हेक्टेयर जमीन जलकी निवासी विष्णु उर्फ श्यामलाल और चार अन्य ने दान में दी थी, जिसकी मंत्री व उनके परिजनों के नाम पर रजिस्ट्री हो चुकी है। मामले का खुलासा होने के बाद पूर्व महापौर किरणमयी नायक जनहित याचिका लगाई है।

यह भी देखे – निर्वाचन को चुनौती: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को हाईकोर्ट से नोटिस

Back to top button
close