वायरल

शादी के मंडप पर दूल्हे के साथ हुई जबरदस्त गुगली…एक्स ब्वॉयफ्रेंड को देख दुल्हन ने उठाया ये कदम…देखते रह गए घराती और बाराती…

एक दुल्हन अपनी शादी की रस्मों को बीच में छोड़ कर उठ कर चली गई। यही नहीं उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया. दरअसल, यह मामला तेलंगाना में वानपार्टी जिले के चारलापल्ली गांव का है, जहां, सब कुछ सामान्य था। शादी के मंडप पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए थे और सभी मेहमान भी मौजूद थे, लेकिन जैसे ही दूल्हा,अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने वाला था वैसे ही दुल्हन वहां से उठ कर चली गई।



समायम तमिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन ने शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को देख लिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया और शादी करने से इनकार कर दिया. शादी में आए महमानों ने बताया कि उन्होंने दुल्हन को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी।


WP-GROUP

वहीं, दुल्हन के परिजनों का कहना है कि उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को देख लिया था और इसके बाद शादी करने से इनकार कर दिया। परिजनों ने यह भी बताया कि उन्होंने उस लडक़े को पकडऩे की भी कोशिश की लेकिन नहीं पकड़ पाए।

यह भी देखें : 

VIDEO : छत्तीसगढ़ विधानसभा : पेश हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट…प्रति व्यक्ति आय 6.35 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान…

Back to top button
close