छत्तीसगढ़सियासत

अब संविदा कर्मियों की हुंकार, निकाली रैली, कहा…नियमितिकरण नहीं हुआ तो विचार तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

रायपुर। राज्य में चुनावी साल धरना-प्रदर्शन में तेजी आने लगी है। कुछ दिनों पहले कई संगठनों से अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोला था तो अब नियमितिकरण की मांग को लेकर शनिवार को संविदा कर्मियों ने लाखेनगर में अधिकार रैली की। संविदा कर्मियों का कहना है कि 15 दिनों के भीकर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के 33 विभाग के हजारों कर्मचारी राजधानी के ईदगाह भाठा लाखेनगर मैदान में जुटे हैं। सर्व अनियमित कर्मचारी अधिकारी संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन संविदा कर्मचारी अधिकार रैली निकाल रहे हैं।

संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वे 10-15 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं और वेतन भत्ते नहीं दिए जाते हैं। संघ का दावा प्रदेश भर में करीब 1 लाख 60 हजार संविदा कर्मचारी हैं। उनकी केवल नियमितिकरण की एक मुख्य मांग है। आंदोलन के पहले दिन अधिकारी रैली के जरिए सरकार का ध्यान दिलाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच सरकार से पहल नहीं होती है तो 15 दिन के बाद सभी क 60 हजार संविदा कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे।

यह भी देखें : पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर हो एयरपोर्ट

Back to top button
close