घाटी में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी, पाक की फायरिंग में एक जवान शहीद

श्रीनगर। ईद के मुबारक मौके पर भी पाकिस्तान और कश्मीर के पत्थरबाज अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आए। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने ईद के पाक मौके पर सीमा पार से जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में विकास गुरुंग नाम के सेना के जवान शहीद हो गए। शनिवार की सुबह पत्थरबाजों ने जम्मू कश्मीर में अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। अनंतनाग में झड़प के दौरान शिराज अहमद नाम का एक शख्स जख्मी हो गया है। जानकारी के मुताबिक, शिराज ग्रेनेड से हमला करने वाला था तभी ग्रेनेड उसके हाथ में ही फट गया। इससे उसका एक हाथ पूरी तरीके से खत्म हो गया और वह गंभीर रूप से घायल है।
औरंगजेब के गांव में ईद नहीं
सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर की गई उनकी हत्या के बाद उनके गांव के लोगों ने ईद नहीं मनाने का फैसला किया है। पूरे गांव में मातम पसरा है। शहीद औरंगजेब का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है। आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं, अपने लाल से मिलने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा है। उनमें बेहद गुस्सा है। उन्होंने सरकार से हत्यारे आतंकियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
यह भी देखें : अमरनाथ यात्रा से पहले 450 आतंकी धमाके की फिराक में, पाक सेना की मदद से कर सकते हैं घुसपैठ



