देश -विदेशवायरल

गरम तेल की कढ़ाई में गिरी मासूम, मौत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित दिलदारनगर क्षेत्र के गजरहीं गांव में एक चार साल की मासूम तेल की कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम एक तिलकोत्सव का कार्यक्रम के दौरान रामकांत राय के घर ननिहाल आई चार साल की ब्यूटी छत से अचानक नीचे तेल की कढ़ाई में गिर गई।



मासूम के कढ़ाई में गिरते ही वहां मौजूद हलवाई ने तुरंत उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस झुकी थी। गरम तेल की वजह से हवाली के हाथ भी जल गए। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मासून और हलवाई दोनों को तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया है, लेकिन बुरी तरह जल चुकी बच्ची ब्यूटी की मौत हो गई। इलाज के बाद हवालई को छुट्टी दे दी गई।

यह भी देखें : अल्लाह को खुश करने पिता ने चार साल मासूम की दी कुर्बानी, कहां गला रेतने से पहले घुमाया बाजार

Back to top button
close