देश -विदेशस्लाइडर

अमेरिकी CIA की फैक्टबुक में VHP-बजरंग दल धार्मिक उग्रवादी संगठन, RSS को क्लीन चिट, हुर्रियत कांफ्रेंस अलगाववादी

नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (केंद्रीय खुफिया एजेंसी) ने अपनी हर साल प्रकाशित होने वाली फैक्टबुक में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल को उग्रवादी धार्मिक संगठन के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि अपनी इसी फैक्टबुक में सीआईए ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को राष्ट्रवादी संगठन के रूप में वर्णित किया है। सीआईए की इस फैक्टबुक में भारत के नक्शे को भी गलत दिखाया गया है। इस फैक्टबुक में जम्मू कश्मीर की हुर्रियत कांफ्रेंस को अलगाववादी समूह का तमगा दिया गया है, जबकि महमूद मदनी की जमीयत उलेमा-ए-हिंद को धार्मिक संगठन करार दिया गया है।



वहीं दूसरी ओर बजरंग दल ने आतंकी बताने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह इसके लिए कानूनी विकल्प तलाश रही है। द वल्र्ड फैक्टबुक अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का एक वार्षिक प्रकाशन है, जिसमें दुनिया के 267 देशों के बारे में जानकारी होती है। इस फैक्सबुक में उन देशों के इतिहास, भूगोल, सरकार, अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, संचार, परिवहन, सेना, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और राजनीतिक दलों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी जाती है।

यह भी देखें : ताजमहल पर वक्फ बोर्ड का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा जाओ शाहजहां का दस्तखत वाला कागज लेकर आओ

Back to top button
close