क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में उमड़े कश्मीरी, आतंक को करारा जबाव

श्रीनगर-जम्मू। कश्मीर के बारामूला में पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में लोगों का सैलाब उमड़ा पड़ा। उनको आखिरी बिदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए और आतंकियों को करारा जवाब दिया। घाटी की जनता ने आतंकियों को एक बार फिर दिखा दिया कि वो उनके मंसूबों के पूरी तरह खिलाफ है।





शुजात बुखारी की हत्या का मतलब लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा हमला है। गुरुवार को श्रीनगर में तीन बाइक सवार आतंकियों ने राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात दो जवानों की भी मौत हो गई थी। हत्याकांड में कश्मीर हॉस्पिटल से फरार आतंकी नावेद जट का हाथ माना जा रहा है। संदिग्धों की तस्वीर में बाइक पर बीच में बैठा आतंकी नावेद जट बताया जा रहा है।

यह भी देखें : लाल आतंक: मोदी के बाद अब CM फडणवीस और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भरा लेटर

Back to top button
close