छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

देंखे VIDEO, CM रमन सिंह ने Twitter पर जारी किया वीडियो, बताई राज्य के प्रगति की कहानी, कहा केन्द्र की योजनाओं से आया बदलाव

रायपुर। सीएम रमन सिंह ने भिलाई में पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के ठीक बाद ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विकास की कहानी बताई है। वीडियो के शुरुआत में ही लिखा गया है। प्रगति की कहानी, मेरे छत्तीसगढ़ की जुबानी।



ट्वीटर पर सीएम रमन सिंह ने लिखा है कि समृद्ध और खुशहाल भारत का सपना देखने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दृढ़ संकल्प और अपनी अभिनव सोच से जन-जन की समृद्धि की राह प्रशस्त की है। उनकी विभिन्न योजनाओं से छत्तीसगढ़ के हर गाँव, गरीब, किसान के जीवन में सुखद बदलाव आया है। उन्होंने ट्वीट के अंत में लिखा है कि पीएम इन सीजी विकासयात्रा।

यह भी देखें – कांग्रेस ने जारी किया VIDEO, PM विकास का कसीदा पढ़ने से पहले दे इन सवालों के जबाव?

Back to top button
close