छत्तीसगढ़

ब्राम्हण फेडरेशन के युवा अध्यक्ष तथा विप्रवार्ता मैगज़ीन के संपादक अजय त्रिपाठी का निधन

रायपुर। ब्राम्हण फेडरेशन के युवा अध्यक्ष तथा विप्रवार्ता मैगज़ीन के संपादक अजय त्रिपाठी (49) का हैदराबाद में निधन हो गया। बुधवार देर रात उन्होंने अंतिम सास ली।

वेे बाईपास सर्जरी करवाने हैदराबाद गए हुए थे। ऑपरेशन के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जा रहा है।

यह भी देखे – दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के खिलाफ आप ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Back to top button
close