छत्तीसगढ़स्लाइडर

भगवान श्री राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक फरार… बजरंगदाल ने कार्यवाही न होने पर कोर्ट जाने की दी चेतवानी…

गुलाम मुस्तफा गोरी निवासी हाटकचोरा ने हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाया। उसने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि रावण तो मुफ्त में बदनाम हो गया गालिब जितने भी मौके पर पकड़े गए सब “राम” निकले। आसा “राम” , “राम” रहीम, “राम” पाल,

जिसपर बोधघाट थाने में एफआईआर दर्ज है उसके बाद भी वह अब तक हिरासत में नही है जबकि गुलाम मुस्तफा गोरी शहर में ही है अपने घर मे ही रहता है। किंतु कानून के पहुंच से बाहर है।

बजरंगदल जिला संयोजक ने कहा है कि हम ने कानून पर विस्वास किया शिकायत की एफआईआर भी हुआ लेकिन कार्यवाही नही हुई। अगले 2 दिन में यदि गुलाम मुस्तफा गोरी को हिरासत में ना लिया गया तो बजरंदगदल एफआईआर वापस लेकर मामले को सीधे कोर्ट में ले कर जाएगा।

Back to top button
close