छत्तीसगढ़

टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रैन 17 से पटरी पर लौटेगी…यात्री हो रहे हैं परेशान…

रायपुर। रायपुर-टिटलागढ़ के मध्य संचालित होने वाली पैसेंजर कल से पटरी पर लौट आएगी। वहीं टिटलागढ़ से यह टे्रन कल फिर से अपने तय समय पर रायपुर के लिए रवाना होगी।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर को टिटलागढ़ से 11 से 15 मई के लिए रद्द कर दिया गया था। इसी तरह रायपुर से टिटलागढ़ के लिए चलने वाली पैसेंजर को 12 से 16 मई के मध्य रद्द कर दिया गया था।



WP-GROUP

यह टे्रन अब कल से पटरी पर लौट आएगी। टिटलागढ़ से यय गाड़ी रवाना होगी वहीं परसों 17 तारीख को यह टे्रन अपने निर्धारित समय पर टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी। इधर यात्रियों को असुविधा से बचाने रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाई जा रही है। वहीं दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बढ़ाई गई है।

यह भी देखें : 

मूकबधिर महिला का अपहण कर दुष्कर्म…20 साल कारावास की सजा…

Back to top button
close