देश -विदेशसियासत

कर्नाटक के जयनगर विस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या ने लहराया जीत का परचम

बेंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी ने 2889 वोटों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ कांग्रेस समर्थकों में जीत का जश्न शुरू हो गया है। बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजय कुमार के 4 मई को निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। विजयकुमार इसी सीट से विधायक भी थे।

इसके बाद इस सीट पर सोमवार 11 जून को चुनाव हुए थे। इस दौरान 55 पर्सेंट वोटिंग हुई थी। इस सीट से कांग्रेस ने अपने नेता रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया था जबकि बीजेपी ने बीएन प्रह्लाद को अपना उम्मीदवार बनाया था। जयनगर के अलावा आरआरनगर सीट जीतने के साथ कर्नाटक में कांग्रेस के विधायकों की संख्या कुल 80 विधायक हो गई है। वहीं बीजेपी को 105 और जेडीएस को 39 सीटें मिली थीं।

यहाँ भी देखे : युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम गठित, शिबली, अभय, कुलिशा और अखिलेश जोशी बनाए गए प्रदेश संयोजक

Back to top button
close