
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जिंदगी में एक नया मेहमान आ गया है. ये नया मेहमान कोई और नहीं बल्कि उनका नया रेस्क्यू डॉग पांडा है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा का परिवार अब और बड़ा हो गया है और इसमें और डॉगी का स्वागत किया गया है. प्रियंका और निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पांडा का फोटो शेयर कर इस बात की खबर दी है.
प्रियंका के पास पहले से ही दो डॉग जीनो और डायना थे और अब उन्होंने पांडा को अडॉप्ट कर लिया है. प्रियंका ने निक और अपने सभी डॉग्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी नई फैमिली फोटो. पांडा. हमने इस छुटकू को (जो ज्यादा दिनों तक छुटकू नहीं रहेगा) कुछ हफ्ते पहले गोद लिया था. हमें ठीक से नहीं पता लेकिन लगता है कि ये हस्की और ऑस्ट्रलियन शेपर्ड का मिक्स है. उनकी आंखे तो देखो. और कान भी!!!
प्रियंका की इस फोटो में उनकी डॉग डायना काफी अटपटी सी लग रही है. इस बारे में प्रियंका ने बताया कि फोटोशूट के लिए डायना उनके पास नहीं थीं, तो उन्होंने अपने फैमिली फोटो के लिए डायना की फोटो को एडिट करवा लिया. इसके जवाब में निक जोनस के बड़े भाई केविन ने कमेंट्स में कहा- डायना को अच्छा एडिट करवाया है.
View this post on Instagram