Breaking Newsछत्तीसगढ़

नारायणपुर के जिला शिक्षा अधिकारी देवेश प्रसाद का दिल का दौरा पडऩे से निधन

नारायणपुर। जिला शिक्षा अधिकारी, देवेश प्रसाद का आज सवेरे दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया है। वे लगभग 56 साल के थे। सूचना मिलते ही कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चौबे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर एस.एन. वाजपेयी, भूपेन्द्र साहू सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.आर. गोटा ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनका निधन हो गया था।

कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को स्व. देवेश प्रसाद के परिजनों को इतला देने के साथ ही पार्थिव शरीर को उनके गृह निवास पर भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने कि शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। स्व. श्री प्रसाद इससे पूर्व जगदलपुर में पदस्थ थे।

यह भी देखे – VIDEO: संविलियन, शिक्षामंत्री केदार कश्यप से मिला मोर्चा, जताया आभार, वेतन विसंगति दूर करते हुए संविलियन की रखी मांग

Back to top button