विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर (कोरिया)। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के कोरिया जिला अध्यक्ष यवत कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम कोरिया कलेक्टर को सौंपा गया है।
सौंपे गए ज्ञापन में विभिन्न मांगों को शामिल किया गया है जिसमें डीजल एवं पेट्रोल के बढ़ते दामों को तत्काल कम किया जाए, छग भाजपा सरकार द्वारा घोषणानुसार किसानों को समर्थन मूल्य पर बोनस दिया जाए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को व्यक्तिगत ईकाई मानकर लागू किया जाए, ब्लाक सोनहत के कटगोड़ी ग्राम में पेयजल व्यवस्था किया जाए, भरतपुर ब्लॉक के बनास नदी में अंतरराज्य रेत तस्करी को तत्काल रोका जाये, पंचायती राज अधिनियम को लागू किया जाए एवं उसका दुरुपयोग रोका जाये, चिरमिरी के अस्तित्व को बचाने हेतु उद्योग एवं शैक्षणिक केन्द्र बनाया जाये, कोरिया जिला के समस्त नगरीय निकाय में 200 प्रतिशत कर बढ़ोतरी को समाप्त किया जाए, कोरिया जिला में आउटसोर्सिंग की नियुक्ति को तत्काल बंद किया जाए, बड़ा बाजार चिरमिरी में एसईसीएल में लगी आग को बुझाने को तत्काल व्यवस्था किया जाए,
भरतपुर विकासखंड के राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में एफआईआर के तहत संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, कोरिया जिले में मनरेगा में लंबित मजदूरी को तत्काल भुगतान किया जाए, कोरिया जिले में आबादी पट्टा प्रदान किया जाए, भरतपुर ब्लॉक में कोरिया जिला से विद्युत आपूर्ति किया जाए, कोरिया जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बरसात पूर्व एंटी स्नेक वेक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध किया जाए, कोरिया जिले में अघोषित बिजली कटौती बंद किया जाए जैसे अन्य मांगेें शामिल है। पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से उपरोक्त मांगों पर विचार करने की विनम्र अपील की है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यवत सिंह, भरतपुर सोनहत के प्रत्याशी गुलाब सिंह, वरिष्ठ सदस्य बिहारी राजवाड़े, राजेश गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी देखें : बदल गई जनता कांग्रेस की कोर कमेटी, चुनाव के मद्देनजर किया गया फेरबदल, देंखे पूरी सूची