छत्तीसगढ़सियासत

PM मोदी 14 को आएंगे भिलाई, जानिए क्या है खास तैयारी…

रायपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी 14 जून को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे भिलाई में आईआईटी की आधार शिला रखेंगे और भिलाई इस्पात संयंत्र के एक्सपांशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री जयंती स्टेडियम में एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा ने इस दौरान करीब दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस साल होने वाले चुनाव को देखा जाए तो यह पहली आमसभा होगी, जिसे पीएम खुद संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर काफी तैयारिया की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है तो दूसरी ओर आमसभा में पहुंचने वालों के लिए भी विशेष तैयारियां की जा रही है।

आमसभा को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। मंगलवार 12 जून संभवत: 12 जून को रिहर्सल किया जा सकता है। सभा स्थल पर चारों ओर सीसीटीवी लगाया गया है। सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा। मोदी के लिए तीन हेलीपैड भी तैयार किया गया है। आइए जानतें है उनके कार्यक्रम के बारें में।

0 प्रधानमंत्री का मंच 8 फीट ऊंचा होगा
0 मंच करीब 60 फीट लम्बा और चौड़ा होगा
0 5 डोम बनाए गए है, जो करीब 3 लाख 61 हजार स्क्वेयर फीट का है।
0 तीन अलग-अलग ग्रीन रूम भी तैयार किया जा रहा है, पीएम, सीएम और एसपीजी के लिए होगा।
0 जिस स्थान पर पीएम होंगे वह मंज पूरी तरह एयरकंडीशनर्ड होगा।
0 पार्किंग को लेकर भी स्थान तय कर लिए गए है। भिलाई के सभी मैदानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
0 नरेन्द्र मोदी की सभा से लगभग दो किलोमीटर पहले कुछ स्थानों पर लोगों को गाड़ी से उतरकर पैदल जाना होगा।
0 व्यवस्था के लिए करीब 55 अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं

यह भी देखे –  हिंदुस्तान BJP और RSS का गुलाम: राहुल गांधी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471