छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा- नि:शुल्क मिलेगी सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में गरीबों को नि:शुल्क पैथोलॉजी और एक्सरे की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला से ‘भारत आयुष्मान योजना’ का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे। यह 600 की आबादी वाला एक छोटा सा गांव है।

इस योजना में देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री का यह कदम गरीबों, वनवासियों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है। मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी रायपुर के सरोना स्थित एक निजी अस्पताल हॉस्पिटल के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने लोकार्पण के बाद अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोकार्पण समारोह में कहा कि राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास कर रही है।

यहाँ भी देखे –  सीएम ने कहा…भविष्य में नहीं जाएगी किसी की आंख, इसका रखेंगे ध्यान, मरीजों का नि:शुल्क इलाज, एम्स में ऑपरेशन, दिखना बंद

Back to top button
close