छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दंतेवाड़ा नक्सली हमला: CM भूपेश ने ट्वीटर पर लिखा…लाल आतंक के आगे नहीं टेकेंगे घुटने…वारदात बौखलाहट का नतीजा…गोली का जवाब गोली से…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में विधायक भीमा मंडावी के नक्सली घटना में शहीद होने के बाद लगातार कई ट्वीट किए है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार लाल आतंक के आगे घुटना नहीं टेकने वाली। उन्होंने कहा कि यह मंजर दुखद और त्रासदीपूर्ण है।
दंतेवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों के बलिदान को शत शत नमन।
सीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि नक्सलियों की गोली का करारा जवाब मिलेगा। लाल आतंक हारेगा, बस्तर की जनता जीतेगी। लोकतंत्र जीतेगा।
हम एक बार फिर दृढ़ता के साथ संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने की अपनी लड़ाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। मैं शीर्ष अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा कर रहा हूं। मैंने अधिकारियों के लिए निर्देश दोहराया है कि नक्सली गोलियों का जवाब उनकी भाषा में ही दिया जाए।




WP-GROUP

इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी एक बड़े नक्सल हमले में खो दी थी। हमारी सरकार बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने के लिए सतत काम कर रही है। इस बात से नक्सली बौखला रहे हैं। यह जघन्य वारदात उनकी इसी बौखलाहट का नतीजा है।

श्री बघेल ने कहा कि हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान नक्सली हमले का शिकार हुए हैं। झीरम हमले के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा और अत्यंत निंदनीय हमला है। मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं। दु:ख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।

यह भी देखें : 

भीमा मंडावी के शहादत पर बोले नेता…कौशिक ने कहा बनाया जा रहा टारगेट…उसेंडी बोले-घटना के लिए कानून-व्यवस्था जिम्मेदार…रामविचार ने कहा-आदिवासी समाज निशाने पर और बृजमोहन ने शासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग इस्तीफा…

Back to top button
close