ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

अब सेल्फी से लगेगी सरकारी ऑफिस में हाजिरी, कमिश्नर, कलेक्टर को भेजनी होगी फोटो, नहीं तो रोका जाएगा वेतन

आगरा। मंडल के सभी जिला और मंडल स्तरीय अधिकारियों की हाजिरी अब सेल्फी से लगेगी (Selfie Attendance)। कमिश्नर ने अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे के बीच ऑफिस में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सेल्फी भेजने के निर्देश दिए हैं।



सेल्फी के साथ अधिकारी का नाम, पदनाम और ऑफिस का नाम, समय सहित संबंधित जिलाधिकारी और कमिश्नर को भेजना होगा। तभी उनकी हाजिरी दर्ज होगी। जिस दिन सेल्फी नहीं मिलेगी, उस दिन का वेतन रोक दिया जाएगा। कमिश्नर के राममोहन राव ने कमिश्नरी सभागार में विकास कार्य, राजस्व व शांति एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा की। बैठक में गैर-हाजिर अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। बैठक में कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को अपने तहसील मुख्यालयों पर ही निवास करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अपर आयुक्त प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव, विभागीय प्रमुख सचिव के आदेश के साथ बिना उनकी अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

यह भी देखें : बोरे में दबे मजदूर, इंस्पेक्टर साहब ने ली सेल्फी (Selfie Attendance)

Back to top button
close