छत्तीसगढ़स्लाइडर

संविलियन की घोषणा, शिक्षाकर्मियों ने जताया आभार, वेतन विसंगति दूर करते हुए करें संविलियन का आदेश: विरेन्द्र दुबे

रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को लेकर रविवार को बड़ी घोषणा की है। उन्होंने शिक्षाकर्मियों के संविलियन (ShikshaKarmi Sanviliyan) का तोहफा दे दिया है। सीएम ने कहा कि जल्द की कैबिनेट की बैठक में इसका आदेश लाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कार्यरत एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी संविलियन को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। वहीं मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा था।



संविलियन की प्रारंभिक घोषणा पर शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष और शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे, धर्मेश शर्मा, डॉ सांत्वना ठाकुर, चन्द्रशेखर तिवारी, सुनील सिंह, जितेन्द्र शर्मा, विष्णु शर्मा, यादवेन्द्र दुबे, विवेक शर्मा, सन्तोष शुक्ला, जोगेन्द्र यादव, सत्येन्द्र सिंह,यादवेन्द्र दुबे, शिवेंद्र चंद्रवंशी, सीपी तिवारी, प्रहलाद जैन, कैलाश रामटेके, हिमन कोर्राम, ओमप्रकाश खैरवार,भोजराम पटेल, राजेश शर्मा,बुशरा परवीन,गजराज सिंह जितेंद्र गजेंद्र,दीपिका झा,अतुल अवस्थी,अजय वर्मा, पवन दुबे,राजेश पाल,अमित,घनश्याम पटेल, दीपक वेंतला, सहित ब्लाक, जिला व प्रान्तीय पदाधिकारी वे एसएसकेएस मोर्चा ने आभार व्यक्त किया है।

यह भी देखेंसलमान खान को मारने की प्लानिंग कर रहा ये गैंगस्टर (ShikshaKarmi Sanviliyan)

Back to top button
close