छत्तीसगढ़

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए बृजमोहन, कहा-माता-पिता को बड़ी चिंताओं से राहत दिला रहा है समाज…

रायपुर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन शगुन-2018 में देशभर से पधारे जैन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के धर्मस्व कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हर मां-बाप का सपना होता है कि उनकी संतान के लिए योग्य वर-वधू मिले। मां-बाप के इस सपने को साकार करने में अगर समाज आगे आए तो इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन यह बताता है कि जैन समाज के अगुआई करने वाले वरिष्ठजन पूरे समाज को एक परिवार की तरह जोड़कर रखते हुए उनके सुखमय भविष्य तक की चिंता कर रहे हंै। यह सभी के लिए प्रेरणादायी है।


राजधानी के अग्रोहा धाम में आयोजित यह सम्मेलन जैन समाज में अपनी तरह का यह पहला आयोजन था। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक पत्र-पत्रिकाओं का विमोचन भी श्री अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बड़े होने के बाद मां-बाप की सर्वाधिक चिंता उनकी विवाह की होती है। अपनी संतानों के लिए अच्छा वर या वधु तलाशने में समय और अर्थ दोनों व्यय होता है। वहीं ऐसे आयोजनों में ज्यादातर परिजनों की तलाश पूरी ही हो जाती है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि दो कदम आगे बढ़ते हुए अब सामूहिक विवाह का भी आयोजन समाज द्वारा किया जाना चाहिए। इससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की अपने संतानों के विवाह की चिंता कुछ कम हो सकेगी। इस अवसर पर दिगंबर जैन मां समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र जैन,संयोजक कमल पाटनी, समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, कमल जैन, विनोद जैन, सरला जैन, शोभा सोनी, संदीप लोहाडिया आदि मौजूद थे।

यह भी देखें : नारायणपुर विधानसभा के 150 कांग्रेसी भाजपा के साथ, कहा-रमन सिंह और केदार कश्यप की कार्यशैली से प्रभावित होकर लिया भाजपा प्रवेश का निर्णय…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471