
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अंतागढ़ कांड की सीडी लहराने के ठीक बाद पीसीसी चीफ ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि भूपेश बघेल न तो सीबीआई से डरता है और न ही जेल जाने से। झीरमघाटी में अपने नेताओं को खोने के बाद से ही डर समाप्त हो चुका है।
पीसीसी चीफ ने ट्वीटर के माध्यम से राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए लिखा है, जब-जब लोकतंत्र का चीरहरण किया जाएगा तो चट्टान बनकर भूपेश बघेल यूं ही सीडी लहराएगा, जिसको जो करना है कर ले। इसके बाद उन्होंने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा, पुलिस आपकी, सीबीआई आपकी जेब में है…तो करवाईये गिरफ्तार मुझे, करिए मुकदमा मुझ पर.. सौंपिए जांच सीबीआई को, यह मेरी आपको खुली चुनौती है। ज्ञात हो कि कांग्रेस की ओर से यह दलील शुरू से दी जाती रही है कि दोषी वो जिन्होंने सीडी बनवाया और बंटवाया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने केवल सीडी लहराई थी।
यहाँ भी देखे : पीएम मोदी का वादा 15 लाख, UP का मौजीलाल अपने हिस्से के पैसे लेने पहुंचा बैंक