अन्यदेश -विदेशवायरल

देंखे वीडियो, सांप ने काटा और किसान के पैर में लिपट गया, वैसे ही पहुंचा अस्पताल

बिहार में एक किसान को खेत में काम करने के दौरान सांप ने डंस लिया। उसके बाद सांप किसान के पैर में लिपट गया। काफी मशक्कत के बाद भी सांप ने जब किसान का पैर नहीं छोड़ा तो किसान सांप के साथ ही अस्पताल पहुंच गया।


पैर में लिपटे सांप वाला वीडियो बिहार के मधेपुरा का है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हाथियोंधा का रहने वाला किसान खेत में काम कर रहा था तभी उसके पांव के नीचे एक सांप आ गया। सांप ने उसे डंसा और उसके पैर में लिपट गया। किसान ने इस दौरान हिम्मत नहीं हारी और उसी हालत अस्पताल आ गया। वहां लोगों ने किसान के पैर से सांप को छुड़ाया।

यहाँ भी देखे : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 15 दिन रद्द रहेगी ये ट्रेन

Back to top button
close