छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: इस सरकारी विभाग में हुआ कोरोना ब्लास्ट… अब तक 35 स्टाफ मिले पॉजिटिव…

रायपुर: प्रदेश में कोरोना एक बार फिर लोगों को डरा रहा है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी रिकॉर्ड मरीज मिलने से स्थिति बेदह चिंता जनक हो गई है। हर दिन कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है।

अब आरडीए भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अब तक 35 स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब कर्मचारी आरडीए को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना से दो स्टाफ की मौत हो चुकी है।

सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में 44 मौतों के साथ 7302 नए संक्रमित मरीज मिले। सबसे ज्यादा रायपुर में 1702 मरीजों की पहचान हुई। बता दें कि सबसे ज्यादा 20 मौत भी राजधानी में हुई है। लागातर बढ़े रहे मौत के आंकड़े और मरीजों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अकेले राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 10775 है।

Back to top button
close