राहुल गांधी को बना दिया स्वयंसेवक? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

रायपुर। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद सोशल मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी स्वयंसेवक बनाकर दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक स्वयंसेवक की फोटो पर राहुल गांधी का चेहरा लगा हुआ दिख रहा है। नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जाना कांग्रेस सहित दलों को नागवार गुजरा है।
जिसकी वजह से यह मामला सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है। जो फोटो वायरल हो रही है उसमें फोटो को एडिट करके राहुल गांधी स्वयंसेवक दिखाते हुए उन्हें परेड करते हुए दिखाया जा रहा है। प्रणब मुखर्जी की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें उन्हें संघ की टोपी पहने हुए दिखाया जा रहा है।
यह भी देखे – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी राहुल गांधी को चुनौती, कहा-