भ्रष्टाचार-घोटालों के खिलाफ ‘आप’ की लड़ाई दीया-बाती जैसी, छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव : राकेश

रायपुर। देश के 70 वर्षों के इतिहास में दो बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी का विकल्प बन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपनी सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनाई। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को सहयोग देने के बजाय विकासमूलक कार्यों में बाधा डाली जा रही है। उप राज्यपाल द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ अनावश्यक सीबीआई जांच बैठाकर पार्टी को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। यह आरोप केंद्र सरकार पर आप पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सलाहाकार राकेश सिन्हा ने प्रेस क्लब में आयोजित अनौपचारिक चर्चा के दौरान लगाया। सिन्हा ने चर्चा के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी छग की 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं विविध योजनाओं में किये जा रहे घोटालों के खिलाफ पार्टी की लड़ाई दीया और बाती की तरह है। उन्होंने चर्चा में कहा कि प्रत्याशियों के चयन में पूरी सर्तकता बरती जा रही है।
पूछे गये प्रश्र के उत्तर में उन्होंने चर्चित चेहरों पर चर्चा करते हुये मीडिया से ही ईमानदार छवि के प्रत्याशी का नाम सुझाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली सरकार के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक रहे है। कार्यकाल के दौरान उन्होंने दिल्ली की राजनीति में यह अनुभव किया है कि किसी के खिलाफ षडय़ंत्र पूर्वक साजिश रचकर उसका राजनीतिक जीवन सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा समाप्त करना सहज है। उन्होंने कम समय में ही आप द्वारा दिल्ली सरकार के कामकाज के आधार पर मतदाताओं में अपनी पहचान बनाने का जिक्र करते हुये अल्प दौरे के दौरान बिलासपुर जशपुर जाने की बात कहीं। जुलाई में वे छग प्रभारी होने के नाते पुन: छग आयेंगे। विधानसभा चुनाव में पार्टी रणनीति बनाकर जीतने के लिए पुरजोर प्रयास करेगी।
यह भी देखे – EXCLUSIVE: PM नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश, राजीव गाँधी की तरह हत्या की प्लानिंग, 5 गिरफ्तार, लेटर से हुआ खुलासा