छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कार चालक ने नशे की हालत में लगभग 4 राहगीरों को रौंदा… आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर को पीटा…

रायपुर: राजधानी में देर रात तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 से चार राहगीरों को भी चोटें आई हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने बेकाबू कार को रोककर चालक की जमकर पीटाई कर दी। मौदहापारा पुलिस ने आरोपी को ​गिरफ्तार कर मामले का शांत कराया।

जानकारी के अनुसार एमजी रोड में उस वक्त हड़कंप जब एक बेकाबू कार ने गाड़ियों को टक्कर मारते हुए 3 से 4 राहगीरों को रौंद डाला।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रोककर चालक को पहले बाहर निकाला और फिर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान एमजी रोड पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

बताया जा रहा है कि हादसे में कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बची। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसकी जान बचाई।

बता दें कि आरोपी चालक नशे में धुत था। उसके कार से हुक्का और शराब की बोतल मिली। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Back to top button