छत्तीसगढ़सियासत

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के लिए कोपरा-राजिम की बिजली सप्लाई 7 दिनों से बंद थी : कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार आज विकास को जो यात्रा नगरी सिहावा से प्रारंभ होकर राजिम विधानसभा के कोबरा होते हुए पांडुका मालगांव और गरियाबंद पहुंची। सिहावा के निवासियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह (CM Vikas Yatra) ने जिस केनाल के लिए 68 करोड़ रुपया देने की घोषणा की है। वह कैनाल अपने टेल एरिया तक जगह-जगह से टूटा हुआ है। विकास यात्रा के दौरान महज खानापूर्ति के लिए आधे अधूरे योजना की घोषणा की गई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया उनका कहना है कि जब तक चैनल को चैड़ा और ऊंचा नहीं किया जाएगा तब तक उसमें पानी का प्रवाह ठीक से नहीं होगा आज की दशा में जगह-जगह से केनाल टूटा हुआ है तकरीबन 30 किलोमीटर तक कैनाल की गहराई चैड़ाई और ऊंचाई के काम करने की आवश्यकता है सिहावा के नागरिकों ने बताया कि उन्होंने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात करना चाहा तो उनके अधिकारियों ने उन्हें बलात रोक दिया।


विकास यात्रा (CM Vikas Yatra) के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि विकास यात्रा में जब टीम राजिम विधानसभा के कोपरा ग्राम में पहुंची तो वहां के नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताई वृद्ध महिलाओं का कहना था कि कई बार इंदिरा आवास का आवेदन देने के बावजूद भी उन्हें झुग्गी झोपडिय़ों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन समय से नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कोपरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों का अभाव है जिसके कारण कि वहां बना हुआ 10 बिस्तर का अस्पताल कबाडख़ाना बना हुआ है

वहां पर पैरामेडिकल स्टाफ अस्पताल को चला रहे है जबकि कोपरा की जनसंख्या लगभग 15000 है कोपरा के नागरिकों ने बताया कि कल जब मुख्यमंत्री रमन सिंह का विकास यात्रा ऊपर पहुंचा तो वहां की जनसभा के लिए 7 दिनों से बिजली सप्लाई रोक दी गई थी जिसके कारण नागरिकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जब नागरिकों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करनी चाहिए तो पुलिस द्वारा उन्हें बलात खदेड़ दिया गया लोगों का यह कहना है कि जब मुख्यमंत्री स्वयं बिजली मंत्री भी है बावजूद इसके 7 दिनों से विद्युत व्यवस्था यहां क्यों रोक दी गई थी।

पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार और उनके प्रतिनिधि गोपेश्वर धाम के लिए 70 लाख रुपए की घोषणा किए थे लेकिन सालों बीतने के बाद ना तो विकास कार्य हुआ ना आवंटित पैसों का अता-पता चला श्री शुक्ल ने कहा कि जो काम पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ला ने किया वही धरातल में दिख रहा है और रमन सरकार के जो 15 सालों में विकास के जो झूठे वादे किए गए थे वह काम सिर्फ बैनर पोस्टरो में ही सिमट कर रह गया है।

विकास खोजो यात्रा के प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा  ने भी सरकार पर जमकर भड़ास निकाला और झूठे विकास का ढिंढोरा पीटने और उनको जमीनी हकीकत भी बताइए। कोपरा के नुक्कड़ सभा में मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने जनता को संबोधित करते कहा कि रमन सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में एक विकास तो किया है कि हर घर और हर घर में लोगों को शराबी बना दिया है उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ही लगभग 25 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं और इतने ही 25 लाख अपंजीकृत बेरोजगार हैं

किस मुंह से रमन सिंह सरकार यह कहती है कि उन्होंने प्रदेश का विकास किया है पांडुका का विकास खोजो यात्रा (CM Vikas Yatra) की टीम ने स्थानीय नागरिकों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार झूठ कहती है कि उन्हें इंदिरा आवास दे रही है जबकि जमीनी हकीकत यह है कि दो मंजिल में रहने वाले और भाजपा समर्थक लोगों को ही इंदिरा आवास आवंटित किया गया है गरीब आज भी झुग्गी झोपडिय़ों में रहने को मजबूर हैं जो शौचालय निर्माण हुए हैं वह भी गुणवत्ताहीन है शौचालय पाइप टूट चुके हैं दरवाजे उखाड़ चुके हैं मजबूरन लोगों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

पांडुका को ओडीएफ घोषित किया गया है लेकिन जमीनी हकीकत और कुछ बयां करती है विकास खोजो यात्रा (CM Vikas Yatra) अपने अगले चरण में मालगांव और गरियाबंद पहुंची जहां नुक्कड़ सभा में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने कहा कि रमन सरकार केवल विकास के झूठे वादे ही करती है पूरे क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान हैं बिना कमीशनखोरी के कोई भी अधिकारी गरीब जनता का काम नहीं करता जिसके कारण लोगों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।


आज की विकास यात्रा में पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा मीडिया प्रभारी विकास तिवारी जिला अध्यक्ष धमतरी लेखराम साहू जिला अध्यक्ष गरियाबंद बैसाखू राम साहू सर्वजीत सिंह ठाकुर,जिला प्रवक्ता आशीष शर्मा लाल सिंह निषाद राजिम आईटी सेल अध्यक्ष विकास तिवारी सहित ब्लॉक अध्यक्ष गण एनएसयूआई युवा कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।

यह भी देखे –  CM के प्रमुख सचिव ने मांगी 25 लाख घूस, राज्यपाल ने लिखी मुख्यमंत्री को चिठ्ठी

Back to top button
close