Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

गांव के दबंगों ने युवक को लाठी से मार-मारकर किया अधमरा, सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो का जानिए सच…

बलौदाबाजार। गांव के दबंगों के युवक को छत से घसीटते हुए नीचे लाकर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट करने का वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम ने लवन थाना क्षेत्र के इस वीडियो की पड़ताल की, जिसमें सप्ताहभर पुराने इस प्रकरण की पूरी कहानी सामने आई.

जानकारी के अनुसार, मामला लवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बगबुड़ा का है. ग्रामीण जिस युवक की पिटाई कर रहे हैं, उसने अपने खेत में घुसे गाय को बुरी तरह से मार दिया था. इस पर गाय का मालिक युवक के पास विरोध कराने पहुंचा तो उसने गाली-गलौच शुरू कर दिया. युवक के व्यवहार से आहत होकर उसने गांव वालों को जानकारी दी. इस पर गुस्साए ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर युवक के घर पहुंच गए और उसकी पिटाई कर दी.

मामले में ग्रामीणों की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ लवन थाना में धारा 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं दूसरी ओर युवक की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक के खिलाफ पहले भी पशु क्रूरता का मामला दर्ज गया था, जिस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हुई थी. एक बार फिर से गाय को मारे जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा उबल पड़ा.

 

जारी है मामले की विवेचना

मामले में बलौदाबाजार के एसएसपी दीपक झा ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है. इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से लवन थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मामले में विवेचना जारी है.

Back to top button