क्राइमदेश -विदेश

बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, जवानों ने 4 ईनामी बदमाशों को मार गिराया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस के जवानों ने एनकाउंटर में 4 ईनामी बदमाशों को मार गिराया है। इस दौरान पुलिस जवानों के जख्मी होने की खबर मिली है। यह एनकाउंटर दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में हुआ है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि राजेश भारती, अपनी गैंग के साथ छतरपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है।

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। आमना-सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग हुई। इसी में मोस्ट वांटेड राजेश भारती और उसकी गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस की गोलियां लगीं। इनमें से चार की मौत हो गई है, जबकि एक जख्मी है। फायरिंग में पुलिस के कई जवान भी जख्मी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल के 6 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी हैं।

यहाँ भी देखे : राहुल गांधी से मिले छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता, आदिवासी कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

Back to top button
close