देश -विदेशयूथ

रेप पीड़िता के मेडिकल जांच को सुरक्षित रखने रेप किट, मेनका गांधी ने कहा दो महीने में सभी थानों में मौजूद होगा यह किट

नई दिल्ली। महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार जल्द ही एक रेप किट् (Rape Kit) का इंतजाम करने जा रही है, जिससे रेप पीड़ित के मेडिकल जांच से संबंधित सारे रिकार्ड इसमें तुरंत स्टोर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत में दो महीने के भीतर सभी थानों में इस तरह का किट मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह किट बिलकुल नया है। मेनका गांधी ने बताया कि यह किट फॉरेंसिक लैब ने तैयार किया है।



जिसमें ऐसी सुविधाएं मौजूद है, जिससे रेप पीड़ित के मेडिकल जांच में इस्तेमाल सूबतों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई रेप पीड़ित थाना पहुंचेगी उसके सभी मेडिकल जांचों को इस किट में तुरंत बंद किया जाएगा। किट में सारी जानकारी और तारीख लिखी जाएगी। इस किट में रेप पीड़िता की कोई जानकारी नहीं लिखी जाएगी। किट को ताला लगाया जाएगा और तुरंत ही उसे फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।

यह भी देखें : बाप को दूध में नशीली दवाई देकर दो सगी नाबालिग बहनों से गैंगरेप

(3 June 2018) मंदिर जाने घर से निकली युवती का अपहरण कर गैंगरेप (# Rape Kit)

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]उन्नाव। मंदिर जाने घर से निकली युवती का अपहरण कर दो युवकों उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। इन दंरिदों ने युवती से बारी-बारी से बलात्कार करने के बाद उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गये। लेकिन पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धरदबोचा।



कोतवाली सदर के अकरमपुर निवासी एक युवती लगभग कल रात नौ बजे अपने घर से गांव के मन्दिर में पूजा करने जा रही थी कि तभी गांव के ही अकरम व याकूब नाम के दो युवकों ने मिलकर युवती को उठाकर इपने बाइक में बैठा लिया और पास के ही मैनी खेडा गांव के खेतों में लेकर जाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार मरणावस्था में छोड कर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा है।[/read]

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471