
रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम चरण में है। यहां तीन भव्य मंचों का निर्माण किया जा रहा है। मंच का कार्य अंतिम चरण में है। मुख्य सचिव और कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रशासन के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। यहां भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है। इंतजाम के लिए आउट का नक्शा भी जारी कर दिया गया है। इसके हिसाब से मैदान पर व्यवस्था करने के दिशा निर्देश कलेक्टर डॉ. बसवराज ने मातहतों को दिए हैं।
समारोह के लिए तीन मंचों का निर्माण चल रहा है। इसमें बीच के मंच पर शपथ ग्रहण होगा। एक मंच पर अति विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों को बैठाया जाएगा। दूसरी तरफ के मंच में नवनिर्वाचित विधायकों को बैठाया जाएगा। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजन के बैठने के लिए अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं।
शपथ ग्रहण स्थल पर बड़ी स्क्रीन की एलईडी लगाई जा रही है। इससे करीब 50 हजार जनता शपथ ग्रहण का नजारा देख सकेंगे। इसके अलावा साउंड सिस्टम पर जीत जश्न के गीत भी गूंजेंगे।
कलेक्टर डॉ. विशाल राजू ने शुक्रवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन के लिए जिला पंचायत मुख्यालय कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने मंच निर्माण बैठक व्यवस्था सुरक्षा वाहनों की पार्किंग हिंदी भाषा के बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने एयरपोर्ट कार्यक्रम स्थल अतिथियों के ठहरने सहित सभी आवश्यक स्थलों पर कार्यपालक अधिकारी दंडाधिकारी तैनात कर दिए हैं।