6 किलो सोना व 4 करोड़ की नकदी जब्त

कोलकाता। सीमा शुल्क विभाग की पीएंडआई शाखा की टीम ने बड़ाबाजार में छापेमारी कर छह किलो सोना व चार करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है। इस मामले में कस्टम विभाग की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि सीमा से सटे इलाकों से तस्करी का सोना तस्करों द्वारा बड़ाबाजार में लाकर यहां के एक ठिकाने से स्वर्ण व्यापारियों को बेचा जाता है। जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने मनोहर दास स्ट्रीट में एक कमरे में छापेमारी की। इस दौरान वहां से एक-एक किलो के छह सोने के बार जब्त किया गया।
इसके बाद कमरे की तलाशी के दौरान चार करोड़ रुपये की नगदी भी मिली। सोना व नगदी मिलाकर तकरीबन छह करोड़ रुपये जब्त किये गये है। कस्टम अधिकारियों का मानना है कि तस्करी का और भी सोना उस ठिकाने में मौजूद था. उन्हीं सोना को बेचकर इतनी मोटी रकम नगदी के तौर पर वहां रखी गयी थी। जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक यूपी के इलाहाबाद व दूसरा बिहार के गया जिले का रहने वाला है।
यह भी देखें : बैंकिंग सेवा: लिमिट से ज्यादा बार निकाला कैश, तो देना होगा GST