शिक्षाकर्मियों की पाती माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम..

रायपुर। शिक्षाकर्मियों (ShikshaKarmi) ने सीएम रमन सिंह के नाम एक पाती लिखी है। बालोद की पुण्य धरा और माँ गंगा मैया की शीतल गोद में यशस्वी मुख्यमंत्री जी का समस्त शिक्षाकर्मियों का प्रतिनिधित्व करते हुए शालेय शिक्षाकर्मी संघ जिला बालोद द्वारा हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है।
माननीय से निवेदन है कि आज बालोद की पुण्य धरा से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए 22 वर्ष पूर्व मध्यप्रधेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मानवीय विकास के विभाग में शिक्षक की जगह प्रारम्भ किये काला अध्याय कर्मी कल्चर को समाप्त कर पुन: गुरु की गरिमा और सम्मान प्रदान करने तथा प्रदेश के शिक्षित युवाओं की सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने हेतु प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों का वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नति सह संविलियन प्रदान करने की घोषणा, उदघोष कर प्रदेश में संविलियन तिहार मनाने का अवसर प्रदान करें।
आपका यह संवेदनशील निर्णय ऐतिहासिक होगा और बालोद सहित पूरे प्रदेश में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जावेगा। बालोद की धरती से संविलियन उद्घोषणा की प्रतीक्षा में।
जितेन्द्र शर्मा
जिला अध्यक्ष/जिला संचालक
शालेय शिक्षाकर्मी संघ
शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा
यह भी देखें : VIDEO: क्या आपने सुना छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मियों का संविलियन रिंगटोन, नहीं तो जरूर सुनिए…
(4 June 2018)
शिक्षाकर्मियों की मांगों पर हाईपॉवर कमेटी की रिपोर्ट लगभग तैयार (ShikshaKarmi)
रायपुर। शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य सरकार द्वारा मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई हाईपॉवर कमेटी की रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है। मुख्य सचिव आज शाम तक या फिर कल इस रिपोर्ट को शासन को सौंप सकती है।
[read more=”Read More” less=”Read Less”]
राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर हाईपॉवर कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव अजय सिंह कर रहे है। यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की मांग को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है। बस इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को सौंपा जाना बाकी है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने बयान में भी कह चुके है कि हाईपॉवर कमेटी 5 जून तक रिपोर्ट सौंप देगी। हालांकि मुख्यमंत्री 5 जून से तीन दिनों की विकास यात्रा पर निकलने वाले हैं। इसे देखते हुए हाइपावर कमेटी आज शाम तक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप सकती है। अगर आज रिपोर्ट नहीं सौंपी गई तो 5 जून को रिपोर्ट सौंपी जा सकती है।
[/read]