खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

IND vs SL टी20 सीरीज से पहले लगा भारत को बड़ा झटका… स्विंग का सुल्तान हुआ बाहर…

भारतीय टीम  के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. दीपक के बाहर होने का कारण मांसपेशियों में चोट है.

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में चोट लग गई थी और इसलिए वो बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है, “वह सीरीज से बाहर हो गए हैं और एनसीए में रिहैब करेंगे.

अब ये देखना होगा कि क्या दीपक मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाले आईपीएल तक फिट हो पाते हैं या नहीं. अधिकारी ने बताया कि टीम ने दीपक का कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि जसप्रीत बुमराह टीम में पहले से हैं. अधिकारी ने कहा, “टीम ने दीपक का रिप्लेसमेंट नहीं मांगा है क्योंकि बुमराह पहले से ही टीम में हैं.

ऐसे लगी थी चोट
भारत और वेस्टंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में दीपक को चोट लगी थी. दीपक चाहर को पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

उन्हें रन अप में दौड़ने के दौरान पैर की मांसपेशियों में कुछ तकलीफ हुई और इसके कारण वह ओवर पूरा किए बिना ही फिजियो की मदद से पवेलियन लौट गए.इसके बाद वह मैदान पर लौटे नहीं थे. चाहर ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर काइल मेयर्स को अपना शिकार बनाया था. इस मैच में उन्होंने 1.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 15 रन देकर दो विकेट लिए थे. उन्होंने शई होप का भी विकेट अपने नाम किया था.

सीएसके ने लुटाए पैसे
दीपक चाहर को आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करो़ की रकम में खरीदा था. वह 2017 से इसी टीम के लिए खेल रहे थे और एक बार फिर चेन्नई ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिे जान लगा दी. दीपक 2018 और 2021 में आईपीएल जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे थे.

अगर आईपीएल से पहले वो ठीक नहीं हो पाते हैं तो सीएसके को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि दीपक अपनी स्विंग से टीम की गेंदबाजी के मुख्य हथियार हैं और महेंद्र सिंह धोनी उन पर काफी भरोसा करते हैं. वह बल्ले से भी कमाल दिखाने का दम रखते हैं

Back to top button
close