
रायपुर। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व अगस्त माह तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करने की खबर के बाद से ही पीसीसी के लगभग सभी बड़े पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी सूची तैयार कर ली है। दूसरी ओर प्रदेश प्रभारी ने कल ही एक बड़ा बयान दिया है कि पार्टी प्रत्याशी को जिताने का दायित्व सभी लोगों का होगा। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पिछले काफी समय से अपनी एकजुटता दिखाई है। कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में, आयोजनों में प्रदेश के नेताओं ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और लगन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक लिहाज से प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में सभी नेताओं ने अपना-अपना भरपूर योगदान दिया है।
अब प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जब यह तय हो चुका है कि कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव के पूर्व ही हो जाएगी। पीसीसी के पदाधिकारी अपने-अपने चहेतों को टिकट दिलाने सक्रिय हो गए हैं। बताया जाता है कि बकायदा एक-एक सीट से तीन-तीन दावेदारों के नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है। हालांकि प्रत्याशियों का चयन केन्द्रीय टीम की सूची और पीसीसी से चयनित सूची के मिलान के बाद होगा, लेकिन टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कार्यकर्ता और उनके नेता अभी से सक्रिय हो गए हैं।
यह भी देखे – केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे