खेलकूदट्रेंडिंग

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है. नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल जीत लिया है. नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. नीरज ने इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, जहां वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. लेकिन अबकी बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर एक और कामयाबी हासिल कर ली.

ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा. फिर दूसरे प्रयास उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो करके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली. तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका.

डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) तीसरे नंबर पर रहे. नीरज ने 2021 में ओलंपिक स्वर्ण, 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता है. उनकी ख्वाहिश डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी, जो अब पूरी हो गई है.

Back to top button
close