क्राइमदेश -विदेश

मंदिर जाने घर से निकली युवती का अपहरण कर गैंगरेप

उन्नाव। मंदिर जाने घर से निकली युवती का अपहरण कर दो युवकों उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। इन दंरिदों ने युवती से बारी-बारी से बलात्कार करने के बाद उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गये। लेकिन पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धरदबोचा।


कोतवाली सदर के अकरमपुर निवासी एक युवती लगभग कल रात नौ बजे अपने घर से गांव के मन्दिर में पूजा करने जा रही थी कि तभी गांव के ही अकरम व याकूब नाम के दो युवकों ने मिलकर युवती को उठाकर इपने बाइक में बैठा लिया और पास के ही मैनी खेडा गांव के खेतों में लेकर जाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार मरणावस्था में छोड कर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा है।

यहाँ भी देखे – रात के अंधेरे में संदिग्ध अवस्था में किशोरी के साथ पकड़ाया युवक, पूछताछ में हुआ यह खुलासा…

Back to top button
close