देश -विदेशवायरल

डांसर अंकल को इस नगर निगम ने बनाया अपना ब्रैंड एंबेसडर

नई दिल्ली। गोविंदा जैसे डांस मूव्स से लाखो दिलों पर छाने जाने वाले ‘डांसकर अंकलÓ यानी संजीव श्रीवास्तव को विदिशा नगर निगम ने अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त कर दिया है। 46 साल की उम्र में भी संजीव अंकल ने खुदगर्ज फिल्म के आप के आ जाने से गाने पर जिस अदा और मूव्स के साथ डांस किया है, उन्होंने लाखों लोगों को अपना दिवाना बना दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी डांसर अंकल की तरीफ की है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव जी की जिंदादिली ने पूरे देश में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास बात है।


ज्ञात हो कि संजीव श्रीवास्तव भोपाल के पास विदिशा के रहने वाले हैं जो कि फिलहाल भाभा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। इन्हें प्यार से लोग डब्बू अंकल कहते हैं। अंकल का कहना है कि उन्हें डांस करने का शौक बचपन से ही है और वे कई डांस प्रतियोगिता में भाग लेते रहते हैं और पुरस्कार भी जीतते हैं। उन्हें डांस करने की प्रेरणा मिथुन चक्रवर्ती से मिली है। संजीव ने बताया कि यह वीडियो 12 मई का है उन्होंने यह डांस अपने साले की शादी में किया था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद से उनके जानने वाले लोगों ने उन्हें खूब सराहा।

यहाँ भी देखे – यात्रीगण कृपया ध्यान दें… वेटिंग टिकट वालों के लिए ये है खुशखबरी

Back to top button
close