छत्तीसगढ़स्लाइडर

धान और मटर की फसल रौंदने के बाद हाथी ने मवेशी को मार डाला

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कासदोहर मैं रविवार कि रात दल से बिछड़ के एक दंतैल हाथी ने घर के बाहर बंधे एक मवेशी को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान घर के सभी सदस्य अपनी जान बचाने छुप गए थे। इससे पहले हाथी ने धान व मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचाया।

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगरा के आसपास के ग्राम में लंबे समय से 16 हाथों का दल विचरण कर रहा है। रविवार की रात हाथियों का दल बंशीपुर धूमडांड की ओर घूम रहा था। इसी दल से बिछड़ा दंतैल हाथी ग्राम कासदोहर पहुंच गया।



यहां पतिराम के घर के बाहर बंधे दो मवेशियों में से एक मवेशी हाथी को देखकर रस्सी तोड़ का भाग गया, लेकिन मवेशी को हाथी ने कुचल कर मार डाला। इससे पहले हाथी गांव के ही कमला सिंह व तपेश्वर सिंह की धान व मटर की फसल को भी चट कर गया। वन विभाग द्वारा हाथियों को रिहायशी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए सोनगरा व झिंगादोहर क्षेत्र में फेंसिंग कराई गई है, ताकि नुकसान ना हो।

यह भी देखें : VIDEO: आरंग में हाथियों का दल… हाथी का एक बच्चा घायल… चल रहा इलाज

Back to top button
close