क्राइमछत्तीसगढ़

…और इस तरह पुलिस की तत्परता से बालिका के साथ अनहोनी होते-होते बची

अम्बिकापुर। आज पुलिस की तत्परता से एक बालिका के साथ अनहोनी होते-होते बची, हुआ यूं कि संभाग मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लखनपुर में एक बालिका की अपहरण की कोशिश की। लेकिन बालिका के शोर मचाये जाने के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और बालिका को गांव की बस्ती के आखिरी छोर में छोड़कर फरार गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि कल सुबह 5 बजे एक बालिका अपने चाचा-चाची के साथ अपने घर की बाड़ी से गोबर खाद बोरे में भरकर खेतों में पहुंचाने का काम कर रही थी।

इसी बीच बालिका लघुशंका के लिए हाईस्कूल मैदान के पास रुक गयी। तभी दोनों आरोपी बलराम चौधरी और चंद्रिका चौधरी जायलो वाहन पर सवार होकर वहां पहुंचे और बालिका को बदनीयती से गाड़ी में बिठाकर बस्ती की ओर लेकर जाने लगे। बालिका के शोर मचाने पर डरकर आरोपी उसे बस्ती के आखिर में चिलबिलपारा में छोड़कर फरार हो गए।
बालिका के परिजन अन्य लोगों के साथ उसे ढूंढते हुए चिलबिलपारा पहुंची और उसे सुरक्षित बरामद किया। बालिका ने लोगों को बताया कि दोनों आरोपी आपस में बात करते हुए दूसरी ओर ले जाने की बात कर रहे थे। लहपटरा निवासी गोपाल ने लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी दीपक मिश्रा को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस की तत्परता से आरोपियों को उनके रिश्तेदार घर से धरदबोचा। इस घटना में पुलिस की तत्परता और सतर्कता की चर्चा पूरे क्षेत्र की जा रही है।

यहाँ भी देखे – महासमुंद हत्याकांड: अपमान का बदला लेने पूरे परिवार को ही मार डाला

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471