दक्षिण बस्तर में उल्टी-दस्त का प्रकोप, 4 की मौत

जगदलपुर। दक्षिण बस्तर के क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है और अंचल में उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के अंतर्गत कुन्ना में उल्टी-दस्त के प्रकोप से चार लोगों की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदगढ़ विकासखंड के कुन्ना गांव में तो उल्टी-दस्त से चार व्यक्तियों की मौत की जानकारी भी सामने आई है। यह गांव नक्सली आंतक से ग्रस्त है और स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं के बराबर है।
जबकि दूसरी ओर स्थानीय नियमों का इस संबंध में कहना है कि जिन चार लोगों की मौत हुई है उनकी मौत का कारण कुछ और ही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में न तो दवाई और न तो उपचार की सुविधा है। कुन्ना के एकमात्र स्वास्थ्य केन्द्र में तो डॉक्टरों की कमी हमेशा रहती है और इस केन्द्र का संचालक मात्र एक नर्स के द्वारा किया जा रहा है। जब कि इस केन्द्र से तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने आते हैं।